Friday, December 14, 2012

लोग कहते हैं .....

लोग कहते हैं कि गुनाह मत करो ज़िन्दगी में ,
ये खुदा सजा देता है सबको!
तो हमने सोंचा की चलो एक गुनाह हम भी तो करके देखें,
इसी बहाने उस खुदा के दर्शन  तो मिलेंगें!!

1 comment:

  1. Anonymous7:47 PM

    उफ़ - ये कैसी कामना? - भावों को शब्द देने का सार्थक प्रयास

    ReplyDelete