मुबारक हो ये पल और ये साथ आपको,
खुशियों से भरा ये संसार आपको ।
ख्वाहिशों की महफ़िल सजा कर रखना ,
छोटी - छोटी बातों का गम न करना ।
जी लो ज़िन्दगी की हर खुशी साथ मिलके,
कि खुदा भी झुक जाए तुम्हारे सामने हंस के।
ये पल ये खुशियाँ समेट लो दामन में अपने ,
की फिर कभी अँधेरा न हो आँगन में ।
ऐसे ही तो ज़न्नतें बनती हैं ज़मी पर,
क्योंकि आप साथ रहते हो यहीं पर ।।
No comments:
Post a Comment