कैसे शुभकामनाएं दूँ तुमको
इस गड्तंत्र दिवस की
बोलो कोई है वज़ह
हमारा भारत आज भी तो वहीं है
जहाँ कल था
जाके देखो उन गाँव में
जहाँ आज भी बिजली
की ज़गह दिया जलता है
उन मिट्टी की दीवारों
से आज भी बारिश
में पानी अन्दर आता है
तब अपने तन को
ढकने के बजाय
वो आज भी अपने
जानवरों को ढकते है
उस कोमल मन को
आज भी ये जानवर
बच्चों की तरह ही प्यारे हैं
आज भी राशन की
लम्बी लाइन लगाना
और घंटों बाद ये पता चलना
की आज भी बंद है
किस हक़ की बात करें हम आज
जो किसी को मिला ही नहीं
बस कुछ एक नेताओं
की झोली में समिटकर
ख़त्म हो जाता है।।
आज की दुर्दशा पर सार्थक रचना।
ReplyDeleteअच्छा चित्र पर हर चीज़ के लिए नेताओं को ही दोष देने से पहले हमे यह भी याद रखना चाहिए कि अपने मताधिकार से हमने ही इन्हें चुना है।
ReplyDeleteगणतन्त्र दिवस की शुभ कामनाओं सहित
सादर
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,,,
ReplyDeleteनेताओं को दोष देना बेकार है दोषी हम खुद है,हम क्यों चुनते एसर नेताओं को,,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,
recent post: गुलामी का असर,,,
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteवन्देमातरम् !
गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ!
:(
ReplyDeleteUmmid lie chal rhe hai,ek din Haalat bhi badlenge...khud ko badlne se shuru karna hoga...