Tuesday, October 02, 2018

वो बेफिक्री की ज़िन्दगी लौटा दो...

वो जो बेफिक्री की ज़िन्दगी जीनी थी मुझे 
जो दब गई थी कहीं ज़िम्मेदारियों के तले 
या यूँ कहूँ वक़्त की मांग थी 
या किस्मत का दस्तूर 
हाँ वही जो पीछे छूट गई है 
जो शायद अभी भी 
मेरा इंतज़ार कर रही है ! 
बाहें खोले आज भी 
मुझे बुला रही है 
हाँ वो लम्हे एक बार तो जीने हैं 
फिर से वो बेफिक्री वाली ज़िन्दगी जीनी है 
बोलो न तुम मेरा साथ दोगे न 
ले जाऊँगी तुम्हे 
तुम्हारे बचपन में 
जहाँ तुम छुप - छुप के 
शरारत किया करते थे 
तुम्हे तुम्हारी उस दुनिया से 
फिर एक बार रूबरू करना है !
हाँ... 
माना कि तुमने अपने हिस्से की 
ज़िन्दगी तो जी ली... 
कोई नहीं चलो मैं तुम्हे अपने 
बचपन से मिलाती हूँ 
वो बेफिक्री की ज़िन्दगी जीने का 
एक और मौका देती हूँ !
माना कि तुम्हे परेशां बहुत करुँगी 
वो रात में उठ के आइस्क्रीम खाने की 
ज़िद भी कर सकती हूँ 
और कभी लॉन्ग ड्राइव पे जाने की चाहत !
बोलो न दोगे न मेरा साथ 
वो रात में खुले आसमाँ के नीचे 
तारों से भरी चादर के तले 
हाँथ पकड़ के 
घंटों समन्दर किनारे की रेत पे 
भी चलना पड़ सकता है !
पर वादा करती हूँ...
सुनूँगी तुम्हे और समझूँगी भी 
तुम्हारे हिस्से का वक़्त भी तुम्हे दूँगी !
पर वो ज़िन्दगी...  
जो मुझसे कहीं पीछे छूट गई है 
वो जीने का मौका दिला दो 
फिर मुझे एक बार 
वो लम्हे लौटा दो 
अब बोलोगे कि...
मैं तुमसे ही क्यों कह रही हूँ  
अरे तुम्हे तो एक मौका दे रही हूँ 
खुद से मिलाने का 
खुद से रूबरू कराने का !
मेरी उल्टी सीधी  शरारतों से 
तुमको मिलाने का 
फिर तुम भी कहीं न कहीं 
याद ही करते होगे 
वो बचपन की शैतानी 
वो स्कूल की कहानी 
तुम भी तो कुछ बताओगे 
जब मेरे साथ वो वक्त बिताओगे !
एक मौका मुझे भी मिलेगा 
तुम्हारे और नज़दीक आने का 
तुम्हे करीब से पहचानने का 
तुम्हारा हाँथ पकड़ के 
जब भी कोई उल्टी सीधी ज़िद करुँगी 
तुम्हे भी मज़ा आएगा 
मुझे सताने का और मनाने का !
वो बेफिक्री की ज़िन्दगी लौटा दो 
एक बार उसे फिर से जीने का 
बस एक और मौका दिला दो !!

2 comments:

  1. Anonymous8:59 PM

    The Walking Dead revient à la rentrée sur AMC et OCS.

    ReplyDelete
  2. Anonymous3:12 PM

    I am truly happy to glance at this web site posts which consists of tons of helpful
    data, thanks for providing such information.

    ReplyDelete