Friday, October 21, 2016

चलो कुछ दिए जलाएं....


इस दिवाली चलो कुछ दिए जलाएं
कुछ उदास चेहरों की
मुस्कुराहट लेके आएं

जो हमारे लिए जीतें है
जो हर वक़्त हमारी जररूरत
पूरी करतें हैं

जो हमारी ज़िन्दगी का
एक अटूट हिस्सा
बन चुके हैं

चलो आज हम उनके
चेहरे पे थोड़ी सी
हंसी लेके आएं

कुछ हंसी की पटाखे फोड़ें
उनकी आँखों की झिलमिल सी 
मुस्कराहट लेके आएं

इस दिवाली चलो कुछ दिए जलाएं
कुछ उदास चेहरों की
मुस्कुराहट लेके आएं !!!

Tuesday, October 04, 2016

सूरज ने कभी...




सूरज ने कभी जद्दोज़हद नहीं की चाँद से 
बस हौले से बोल दिया,
जब कभी बदली छाये मुझपे 
तो तुम चुपके से आ जाना !!