इस दिवाली चलो कुछ दिए जलाएं
कुछ उदास चेहरों की
मुस्कुराहट लेके आएं
जो हमारे लिए जीतें है
जो हर वक़्त हमारी जररूरत
पूरी करतें हैं
जो हमारी ज़िन्दगी का
एक अटूट हिस्सा
बन चुके हैं
चलो आज हम उनके
चेहरे पे थोड़ी सी
हंसी लेके आएं
कुछ हंसी की पटाखे फोड़ें
उनकी आँखों की झिलमिल सी
मुस्कराहट लेके आएं
इस दिवाली चलो कुछ दिए जलाएं
कुछ उदास चेहरों की
मुस्कुराहट लेके आएं !!!