ये दुनिया बड़ी अजीब है
यहाँ खुद मिटकर खुद को पाना होता है
लोगों की इस भीड़ में
एक झूठा चेहरा दिखाना होता है
खुद को गवां बैठे हैं हम
कुछ कर दिखाने के चक्कर में
हम तो बदलना नहीं चाहते थे
हमें तो हालातों ने बदला है
हम तो यह भी भूल चुके हैं...
कि क्या बनने आये थे
और क्या बन गए के रह गए हैं
ज़िन्दगी की इस भागदौड़ में
सही तो कहा है किसी ने
कि यहाँ खुद मिटकर
खुद को पाना होता है !!!