जब भी तुम्हारा जिक्र होता है
लबों पे ख़ुशी खुद -ब- खुद आ जाती है
क्या है हक़ीक़त किसको मालूम
कल क्या होगा किसको खबर
आज तुम हो और ये पल
कब धूमिल हो जाए किसको खबर
कुछ तो खास है तुम में
और तुम्हारी बातों में
जो ये पल थम सा गया है
अब देखते हैं वक़्त का फैसला क्या होता है !!