Friday, August 19, 2016

कुछ खट्टे मीठे पलों की दे रही हूँ ये यादें ...



कुछ खट्टे मीठे पलों की 
दे रही हूँ ये यादें ,
उम्मीद है संभाल  के रखोगे !
ज़िन्दगी की इस दौड़ में 
इस दोस्त को तो याद रखोगे !
कहने के लिए तो बहुत कुछ है 
मगर अभी के लिए 
बस इतना ही कहना है... 

"खुद पे रखना भारोसा 
न ही कभी उम्मीद खोना 
हालातों से हारना आशां है मगर 
नामुंमकिन तो नहीं... 
सब मिल जाएगा वक़्त पे 
बस हौंसले के साथ 
आगे बढ़ते रहना !!"




Thursday, August 11, 2016

चाँद से भेजी है ...

चाँद से भेजी है 
थोड़ी सी चाँदनी 
तुम्हारे लिए 
अगर वक़्त मिले 
तो खिड़की का 
पर्दा उठा के 
देख लेना !!!