तुम्हारी मासूम सी
सूरत देखकर
कुछ ख्याल आते हैं
मन में,
शायद कोई दर्द छुपा है
इस दिल में,
या हज़ारों राज़ दबे हैं
इन पलकों में,
तुम्हारी खामोश आँखे
कुछ कहती हैं मुझसे
शायद कुछ कहना
चाहती हैं
शायद पलकों में
छुपे राज
बताना चाहती हैं
या तुम्हारे दिल के दर्द
बाँटना चाहती हैं
तुम मुँह से
कुछ नहीं कहते
तुम्हारी ख़ामोशी
कुछ तो बोलती है
समझना चाहती हूँ
इस ख़ामोशी को
या ये कह लो समझना
चाहती हूँ तुमको!!